हथियार रखते हुए और प्रसार संधि पर दस्तखत न करने के बावजूद ऊर्जा क्षेत्र में पूर्ण सहयोग का आधार ही इस कानून से निकला है।
2.
श्री विजयवर्गीय ने जैव-विविधता नियमन विधेयक को अमरीका से हुई खाद्य सुरक्षा एवं कृषि प्रसार संधि से प्रेरित बताते हुए कहा कि इसका मूल उद्देश्य भारत में अमरीका के जैव संवर्धित (जीएम) खाद्य पदार्थों एवं कृषि उत्पादों का विस्तार करना है।